बेटी की शादी के लिए पैसे का था दबाव,बैंक से पैसा निकालने के बहाने घर से गायब हुआ पिता, कैमूर पुलिस ने किया बरामद

Spread the love


Report: राशिद रौशन

कैमूर ।  बेटी की शादी के लिए पैसे का था दबाव तनाव में आकर पिता ने बैंक से पैसे निकालने के बहाने हो गए थे लापता,परिजनों ने अपहरण की आशंका जता थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी, अनुसंधान करते हुए पुलिस ने कथित अपहृत को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से किया सकुशल बरामद और परिजनों को सौंपा, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,

बता दें कि कैमूर जिला के दुर्गावती थाने में 7 जनवरी को कथित अपहृत इस्लाम अंसारी जो मंसूरपुर के रहने वाले हैं के मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके परिजनों द्वारा बताया गया था कि इस्लाम अंसारी 7 जनवरी को बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालने मोहनिया आए थे, जो कि उनके द्वारा फोन से बात किया गया जिसमें कासिम अंसारी द्वारा बताया गया कि तीन-चार व्यक्ति उनका पीछा कर रहा है और इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया
जिसमें तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज जांच के क्रम में पता चला कि कोलकाता चले गए हैं,

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बेटी की शादी के लिए पैसे का दबाव था जिस कारण तनाव में आकर घर से बिना किसी को कुछ बताएं पैसा निकालने का बहाना बनाकर घर से निकल गए तथा कोलकाता चले गए थे कथित अपहृत इस्लाम अंसारी को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया है, जहां उनसे पूछताछ के क्रम में इस्लाम अंसारी ने बताया कि उनका अपहरण नहीं किया गया था, फिलहाल पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद इसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

About The Author

You may have missed