राजधानी दिल्ली में सड़क किनारे नमाज़ अदा कर रहे दिल्ली पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और उसका वायरल वीडियो की चहुमुखी ओर तीव्र निंदा की जा रही है।दिल्ली पुलिस की स्वक्ष छवि पर काले दाग ने प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। दूसरी ओर कैमूर में भी Doctor Ambedkar student front off India डा0 अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा इस घटना की तीव्र निंदा की गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी media incharge Jamil khan जमील खान ने कहा कि देश में नमाजियों पे हिंसा इस्लामफोबिया का प्रतीक है भारत पहला ऐसा महान लोकतांत्रिक देश है जहां धर्म के आधार पे कावरियों पे फूल बरसाया जाता है तो वहीं मुसलमानों पे जूते बरसाए जा रहे हैं ये इसलिए भी हो रहा है कि इस देश में मुसलमान मुसलमान राजनैतिक रूप से काफी कमजोर हैं खुद को तथाकथित सेक्युलsecularर कहने वाली पार्टियां paetiya भी मुसलमानों के आवाजों Awaz ko को बहुसंख्यक bahusankhyak वोट के ध्रवीकरण के डर से आवाज नही उठा पाते हैं
और भारतीय मुसलमान indian muslim आजादी से ले कर आज तक में अपना खुद का कोई नेता नहीं चुन पाए हैं जो उनके लिए sadak se sansad सड़क से संसद तक उनके हक अधिकार की आवाज उठाई जा सके जो Musalmao मुसलमानों के लिए लड़ने वाला हो
अगर कोई उनकी आवाज को बुलंद करने वाला भी है तो खुद मुसलमान ही उनको bjpभाजपा का एजेंट साबित करने में लगे हुए हैं जिसका नतीजा है कि देश के मुसलमान अनाथ हैं और उन पे देश के हर कोने में जोर जुल्म किया जा रहा है कांग्रेस के थपकी से सोए मुसलमानों को भाजपा लात मार कर जगाना चाह रही है मगर ये अब भी सोए हुए है अगर ये अब भी नही जागे तो भारत के मुसलमानों का हाल बहुत जल्द रोहंगिया मुसलमानों जैसा हो जाएगा
श्री खान ने गृहमंत्री अमीत शाह से मांग किया कि मुसलमानों के प्रति दुर्भावना से ग्रसित ऐसे पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इन पे कानूनी कार्रवाई की जाए!!
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल