शाहाबाद डेस्क कैमूर अरशद रज़ा
लोक सभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे निकट आती जा रही है वैसे वैसे कैमूर प्रशाशन भी कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु तत्पर दिखाई ओढ़ रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने या कराने वाला कोई भी सभी पर पैनी नज़र के साथ करवाई भी प्रयोग में लाई जा रही है सभी वांछितों, गुंडों से ले कर मवालियों, शांति भंग करने वाले,लोगो को बहकाने वाले उवद्र्व करने वाले सभी को चिन्हित किया जा रहा है।ज़िले की प्रत्येक थानों की पुलिस एक्शन मोड में है।
लोक सभा चुनाव को ले कर कड़े कदम उठाए जा रहे है भभू आ अनुमंडल क्षेत्र में आज 14 अप्रैल को की गई करवाई ।
कुल 3211 लोगो पर 107 के तहत करवाई की गई जिसमें भभुआ में 549 चैनपुर 856 बेलांव में 260कर्मचत में 232 सोनाहन में 300 भगवानपुर 300 चांद 366 लोहरा 39 अधौरा 315 शामिल है इसी प्रकार 2205 लोगो पर बाउंड डॉन कराया गया जिसमें भभुआ 340 चैनपुर 550 बेलांव 230 कर्मचत 155 सोनाहन 138 भगवानपुर 159 चांद 230 लोहरा 125 अधौरा 48 लोग शामिल है। इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के तहत 1579 लोगो पर करवाई की गई।जिसमे भभुआ में 490 चैनपुर में 229 बेलांव में 56 कर्मचत 69 सोनाहन 166 भगवानपुर 155 चाँद 234 लोहरा 40 अधौरा 140 लोग शामिल है। वही 1038 में अभी तक 175 लोगो द्वारा विभिन्न थानों में हथियार को जमा किया गया है जिसमे सबसे अधिक सोनाहन थाना में कुल 148 जमा किया गया हथियार शामिल है। भभुआ में 298 में 30 ,चैनपुर में 150 में 8 बेलांव56 में 6 कर्मचत 34 में 41 सोनाहन 85 में 48 भगवानपुर थाना में 81 में 0 इसी तरह से अधौरा में 125 में 0 शामिल है।चाँद 175 में 41 लोहरा 34 में 1शामिल है। वही भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में 53 लोगो पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।जिसमें भभुआ 12 चैनपुर 12 बेलांव 1 कर्मचत 3 सोनाहन 1 भगवनपुर 9 चांद 10 लोहरा 2 अधौरा 3 लोगो पर करवाई शामिल है। वही कुल 32 लोगो पर विभिन्न थानों में 110 g के तहत करवाई की गई जिसमें भभुआ थाना में 8 चैनपुर में 12 बेलांव 4 कर्मचत 2 सोनाहन 2 भगवानपुर 0 चांद 1 लोहरा 0 अधौरा 3 लोगो पर शामिल है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल