कैमूर ज़िले के मोहनिया थानां क्षेत्र के बेलौड़ी ग्राम स्थित दावते इस्लामी के बैनर तले मदरसा मिरुल उलूम में तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम की आज विधिवत शुक्रवार को शुरुआत की गई।दावते इस्लामी के बैनर तले ज़िले के विभिन्न गांव में 10 हज़ार वृक्षारोपण लगा कर पर्यावरण को बचाने तथा ग्लोबल वार्मिंग के संतुलन बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु आज बेलौड़ी में तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर खास कर मदरसा मिरुल उल्लूम के छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।बड़ी संखया में ग्रामीन भी उपस्थित रहे।

इस संबंध में मदरसा के मुहत्तीम कारी मोहम्मद जाबेद ने बताया कि दावते इस्लामी के द्वारा इस बार देश मे पड़ी भीषण गर्मी को देखते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष में लाख से ऊपर पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आम लोगो से भी अपील की के बड़ी संख्या में लोग एक एक पौधा लगा कर अपनी ज़िंदगी को स्वास्थ्य बनाए निरोग बनाए।उन्होंने कहा कि बृक्ष हम सभी के अभिन्न अंग है।और अंग को काटा नही जाता बल्कि संजोया और सेवा किया जाता है।उन्होंने कहा कि इस्लाम मज़हब हमेशा मानवता का पाठ पढ़ाता है और वृक्ष लगाना भी एक मानवता है जो जीवन की कड़ी से जुड़ा हुआ है।

इस अवसर पर खास बात यह रही के पौधे लगाने से पूर्व मदरसा के शिक्षकों और मौलानाओं के द्वारा वृक्ष क्यों जरूरी है और क्यों लगाएं विषय पर संबोधित कर इसकी महत्वता पर प्रकाश डालते हुए खास कर मदरसा के छात्रों से अपील की के बढ़ चढ़ कर पढ़ाई के साथ पौधे लगाए और लोगो को लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर
पंचायत के पूर्व सरपंच मीर नफीसुद्दीन,मीर आजाद, मीर वसीम अटारी, कारी मोहम्मद जाबीर, कारी मोहम्मद तौहीद अतारी मास्टर मोहम्मद शाहिद रजा जामा मस्जिद की इमाम रइस कौसर बेलौडी के मुखिया मीर इमरान के अतिरिक्त समाजसेवी सह पत्रकार मीर जलालुदीन आदि की भूमिका सराहनीय रही ।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह