स्कूल से बाहर निकल कर पानी पिने जा रही दो छात्रा बुरी तरह हुई घायल

Spread the love

कैमूर से एक खबर सामने आ रही है स्कूल से बाहर निकल कर पानी पिने जा रही दो छात्रा के बूरी तरह घायल होने की सुचना है. घटना भभुआ थाना अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय बबुरा की बताई जाती है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बारह बजे की यह घटना है. बताया जाता है की उर्दू मध्य विधालय बबुरा की दर्जन भर छात्रा स्कूल मे पे जल की व्यस्था नहीं होने से अपने घर पानी पिने जा रही थी तभी स्कूल से कुछ दुरी पर मोहनिया से आरहे बाइक सवार ने टककर मार दी, जिसमे दो छात्रा बूरी तरह घायल हो गई वही एक छात्रा आंशिक रूप से घायल हो गई.

घायल दोनों छात्रा बबुरा ग्राम निबासी उमेश ram की पुत्री बताई जाती. है. प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार करीब दर्जन भर छात्रा स्कूल से कुछ दुरी पर अपने घर पानी पी ने जा रही थी. ग्रामीनो ने बताया की स्कूल मे पानी पिने की व्यवस्था नहीं होने से स्कूल के छात्र छात्रा पानी पिने के लिए दिन भर पठन पाठन के समय पानी पिने के लिए दौड़ लगाती रहती है. वही आज हादसा का शिकार हो गई है. बतया जाता है की मोटर साईकिल सवाr व्यक्ति रोहतास के कोचस का निवासी देववंश कुमार है. जो भभुआ इलेक्ट्रिनिक्स समान की डिलेवरी देने भभुआ जा रहा था.

About The Author

You may have missed