दो घोर विरोधी आए एक साथ चर्चाओं का बाजार गर्म
ज़िले का चैनपुर विधानसभा क्षेत्र हमेशा चर्चा का केंद्र बिंदु रहा है। खास कर चुनावी समय हो और चैनपुर की चर्चा न हो ये कैसे असम्भव हो सकता है।खास कर चुनाव के दौरान जहां दो घोर विरोधी सियासी दुश्मन हो जो एक दूसरे को देखना न चाहते हो ,दोनों एक दूसरे को सियासत में पटखनी देने के लिए धन बल तक उपयोग करते हो,दोनों एक दूसरे पर ज़ुबानी तीर छोड़ने में कोई कसर न छोड़ते हो, ऐसे में अचानक दोनों एक दूसरे के साथ हो कर गलबहियां मिले तो इसमें हैरानी क्या ?
आज कल कई दिनों से सोशल मीडिया पर चैनपुर के वर्तमान विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान व इसी क्षेत्र से पहले विधायक रहे पूर्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद की कई वीडियो और वीडियो और फ़ोटो तेजी से वायरल हो रहे है जिसमे दोनों एक दूसरे के साथ एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगो को लामबंद करने हेतु चुनावी दौरा पर है।इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्रशंसक एव आलोचक कमेंट्स करने से बाज़ नही आ रहे है एक आलोचक का आरोप है कि पूर्व मंत्री ब्रिज किशोर बिंद वर्तमान मंत्री मोहम्मद जमा खान पर एक नही कई बार गौ तस्करी का आरोप लगा कर उनके छवि को खराब करने की कोशिश कर चुके है। आखिर पूर्व मंत्री ब्रज किशोर का गौ तस्कर से क्या संबंध। वही वर्तमान मंत्री मोहम्मद जमा खान के प्रशंसकों में भी खास प्रशंसक सय्यद अशफाक बबलू तो यहां तक एक वाल पोस्ट शेयर कर मतदाताओं से सतर्क रहने की अपील करते हुए नेताओ के चलते आपसी संबंध खराब न करने की अपील की है।
अशफाक बबलू अपना दर्द बयां करते हुए कहते है कि जिसके कारण चैनपुर की करीब 1 लाख जनता ब्रज किशोर को वोट न देकर जमा खान को वोट दिया था उस समय दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी थे।और आज दोनों एक साथ साथ है
नेताओं के चलते आपसी संबंध खराब न करें।बृज किशोर बिंद और जमा खान दोनों जब अलग थे तो एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोपण करते रहते थें,
मगर आज जदयू भाजपा एक है तो दोनो एक हैं।
2020 विधानसभा वोट पोलिंग मतगणना के दौरान पूर्व मंत्री श्री बृज किशोर बिंद जी नौघरा स्कूल पर वोट में बाधा डालने संबंधित एक न्यूज़ में स्पीच दिये थें की इस नौघरा गाँव का इतिहास रहा है की यहाँ दूसरे का भी वोट जबरदस्ती कोई किसी का भी वोट डाल देता है,
फिर एक दो न्यूज में बृज किशोर बिंद जी कहें थें की मंत्री जामा खान साफ कहते हैं की जंगल के बीड़ी का पत्ता और बिहार का सत्ता दोनों हमारा है अब मुझे क्या घबराना,
चैनपुर की हम सभी जनता लगभग 1 लाख वोट देकर जमा खान को भाजपा के विधायक श्री बृज किशोर बिंद जी के खिलाफ ही वोट दिया था क्यूंकि यह दोनो जो आज एक हैं कल घोर विरोधी थें,
हम जनता को यह लोग बेवकूफ़ बनाते और मूर्ख समझते हैं हम जनता को भी अब चालाक बनना होगा,,
मुझे याद है की जब मेरे घर दरवाजा पर पूर्व मंत्री श्री बृज किशोर बिंद जी मोकाम देने आये थें और हम सिर्फ मेहमाननवाजी किये थें तो वर्तमान मंत्री जमा खान के कितने चेलों चपाटीयों के पेट में दर्द हो गया।।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल