वाहनों की आवागमन की रोक थाम में तैनात पुलिस गांजा का कश बनाते हुए
रिपोर्ट : अरशद रज़ा
लोकेशन :कैमूर बिहार सुशासन का दावा करने वाले राज्य के मुखिया नीतीश कुमार भले ही विधि व्यवस्था व अपराध को ले कर सब कुछ ठीक ठाक होने का लाख दावा करते हो।उनके इस दावे को कैमूर में तैनात सुरक्षा कर्मी हवा निकालते दिखाई दे रहे है।ज़िले में इन दिनों एक तेज़ी से वीडियो वायरल हो रहा है।वाइरेल वीडियो में ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी प्रतिबंधित पदार्थ बनाते और सेवन करते दिखाई दे रहा है। वाइरल वीडियो और प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि shahabad times नही करता लेकिन वीडियो के प्रतिबंधित पदार्थ गांजा बताया जा रहा है साथ ही गांजा का कश बनाते वर्दी में तैनात कर्मी ज़िले के मोहनिया थाना का बताया जा रहा है। 39 मिनट के इस वीडियो में पुलिस कर्मी के बगल में लाल गेरुआ रंग का वस्त्र पहने एक अधेड़ कश का सेवन करते दिखाई पड़ रहा है।साथ ही बगल में आग का धुंआ भी देखा जा सकता है। वायरल वीडियो मोहनिया भभुआ थाना की सीमा पर अवस्थित अमरपुरा मोड़ स्थित दैतरा बाबा मंदिर का बताया जा रहा है।जानकार बताते है कि उक्त कर्मी भभुआ -मोहनिया स्थित सीमा पर ओवरलोड वाहनों की रोकथाम ड्यूटी में तैनात है

इस संबंध में जब मोहनिया एसएचओ से मोबाइल वार्ता से पुष्टि की गई तो उन्होंने नया योगदान करने की बात कह कर सिपाही को मोहनिया थाना का होने से इनकार किया।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह