जिप सदस्य विकास सिंह के विकास से खुश हैं ग्रामीण

Spread the love

82 हजार की लागत से किया गया सुंदरीकरण

खबर कैमूर जिले से है जहां एक प्राचीन कुंए का सुंदरीकरण कर कुंए का उद्धार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11/02/24 दिन रविवार को भभुआ प्रखंड के लीलापुर गांव में प्राचीन कुएं का हुआ सुंदरीकरण उद्घाटन से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि बिहार राज्य षष्टम मद से द्वारा अपने जिला परिषद निधि के द्वारा 82 हजार की लागत से गांव में प्राचीन कुएं का सुंदरीकरण कराया है कुआं काफी प्राचीन था और जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था गांव के ग्रामीण को आने-जाने में बीच रास्ते में कुआं पड़ जाता था ।जिसे हमेशा उसमें गिरने का शंका बना रहता था छोटे बच्चे भी सुरक्षित स्थिति में नहीं थे बगल में मंदिर होने से पूजा पाठ होने के चलते काफी भीड़ महिलाओं की लगती है। जिसे छोटे बच्चों को कुआं में गिरने का डर बना रहता था। चुनाव जितने से पहले वादा किया था कुएं का सौंदर्यकरण कर चबूतरा नुमा बनाया जाएगा सुंदरीकरण हो जाने से काफी खूबसूरति गांव में आई है।

वही 10-20 लोगों को बैठने के लिए काफी अच्छा इंतजाम हो गया है महिलाओं को भी पर्व त्यौहार के अवसर पर पूजा पाठ कथा वगैरा के लिए के लिए काफी सहूलियत होगी गांव के बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया व बेहतर कार्य को साराहा! गांव में भी कुछ समस्याएं हैं जिसको जल्द कराएंगे वही मौके पर पप्पू सिंह, बादल सिंह, नन्हकू सिंह सिंह लक्ष्मण पासवान, चीन शर्मा, लोहा सिंह, प्रमोद सिंह, भूपेश कुमार सिंह, अजय कुमार शाह विजय बहादुर पटेल,शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

दिनांक 11/02/24 दिन रविवार को भभुआ प्रखंड के लीलापुर गांव में प्राचीन कुएं का हुआ सुंदरीकरण उद्घाटन से ग्रामीणों में खुशी उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि बिहार राज्य षष्टम मद से द्वारा अपने जिला परिषद निधि के द्वारा 82 हजार की लागत से गांव में प्राचीन कुएं का सुंदरीकरण कराया है कुआं काफी प्राचीन था और जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था गांव के ग्रामीण को आने-जाने में बीच रास्ते में कुआं पड़ जाता था जिसे हमेशा उसमें गिरने का शंका बना रहता था छोटे बच्चे भी सुरक्षित स्थिति में नहीं थे बगल में मंदिर होने से पूजा पाठ होने के चलते काफी भीड़ महिलाओं की लगती है जिसे छोटे बच्चों को कुआं में गिरने का डर बना रहता था चुनाव जितने से पहले वादा किया था कुएं का सौंदर्यकरण कर चबूतरा नुमा बनाया जाएगा सुंदरीकरण हो जाने से काफी खूबसूरति गांव में आई है वही 10-20 लोगों को बैठने के लिए काफी अच्छा इंतजाम हो गया है महिलाओं को भी पर्व त्यौहार के अवसर पर पूजा पाठ कथा वगैरा के लिए के लिए काफी सहूलियत होगी गांव के बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया व बेहतर कार्य को साराहा! गांव में भी कुछ समस्याएं हैं जिसको जल्द कराएंगे वही मौके पर पप्पू सिंह, बादल सिंह, नन्हकू सिंह सिंह लक्ष्मण पासवान, चीन शर्मा, लोहा सिंह, प्रमोद सिंह, भूपेश कुमार सिंह, अजय कुमार शाह विजय बहादुर पटेल,शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

About The Author

You may have missed