पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह

Spread the love

Report: अजय कुमार सिंह


कैमूर। जिले के भगवानपुर  प्रखण्ड अंतर्गत भाड़ाखाँड़ (सुवर्ण ) नदी पर बनने वाले पुल निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुहम्मद जमा खान का ग्रामीणो ने अभिनंदन  समारोह का आयोजन किया। मंत्री के आगमन होते ही ग्रामीणो ने फुल माला के साथ उनका स्वागत किया। वही भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय ने उन्हे साफा(पगड़ी) बांधकर पुल निर्माण के उनके प्रयास पर भुरी-भुरी प्रशंसा की।बतादे कि भगवानपुर क्षेत्र के लोगो का कृषि पर निर्भरता अधिक है।जिससे वे अपने परिवार के लोगो का जीविकोपार्जन करते है।।वही टोड़ी और भगवानपुर पंचायत के अधिकांशत: लोगो का खेती बाड़ी का कार्य मकरीखोह मौजा मे पड़ता है। जहा बरसात के मौसम मे अपने खेत पर आन  जाने के लिए किसानो को नदी पार करने मे काफी कठिनाईयो का समाना करना पड़ता था।जिसको लेकर किसानो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो सहित कितने विधायक और मंत्री से गुहार लगा चुके थे।जिसका प्रयास आज सफल होता नजर आ रहा है।जिसको लेकर आज किसानो ने मंत्री का अभिनंदन समारोह व उनके सम्मान मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व प्रखर वक्ता मृगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू और मंच संचालन मोती राम ने किया।वही किसानो ने मंत्री से आग्रह किया कि जिस तरह उनके प्रयास से पुल निर्माण का सपना पुरा हुआ, उसी तरह किसानो को कृषि कार्य हेतू मिलने वाले बिजली 12 घंटे  प्रयाप्त नही है।जिससे किसान अपने फसल को पानी दे सके। साथ आने जाने वाले कच्ची सड़क को कालीकरण कराने का भी आग्रह किया गया।जिसे मंत्री  के द्वारा चुनाव से पहले उक्त पथ निर्माण और कालीकरण का आश्वासन दिया गया।

About The Author

You may have missed