मुखिया के मनमानी के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने लगाई डीएम से गुहार

Spread the love

वार्ड सदस्यों ने कहा विभिन्न योजनाओं में की गई है बड़े पैमाने पर अनियमितता


आनंद सिंह,नागरिक

जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित जमुरना पंचायत में  चल रहे पंचायती विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमित का मामला सामने आया है। आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्यों का शिष्टमंडल ने डीएम  से मिलकर जांच  की गुहार लगाते हुए कानूनी कारवाई की मांग की है ,आधा दर्शन वार्ड सदस्यों ने डीएम के दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि  मुखिया द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान समेत विभिन्न योजनाओं में अपनी मनमानी तरीके से सामानों की खरीदारी की है ।और मनमाने तरीके से स्वक्षता कर्मियी की बहाली की गई है।जबकि नियमकुल वार्ड सदस्यों को स्वक्षता बहाली की जानी है।

वार्ड सदस्य

इस संबंध में किसी  भी वार्ड सदस्यों  के साथ बैठक  नही की गई ,और न हीं इसकी सूचना दी गई इतना ही नहीं ही नहीं मुखिया द्वारा  पंचायती राज योजना में भी बड़े पैमाने पर अनियमित किया गया है,पूर्व में दूसरे मद से पूर्ण हुई योजनाओं को भी पँचायत फंड में दिखा कर पैसा की निकासी कर ली गई है।

आवेदन दिखाती वार्ड सदस्य

वार्ड सदस्य गजमुनि देवी रिंकू देवी दीपक पासवान सुनीता कुमारी आदि ने कहा है कि रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर एक लबेदा वार्ड नंबर 2 लबेदी वार्ड नंबर 4 नरहर वार्ड नंबर 5 नरहर वार्ड नंबर 6 नरहर वार्ड नंबर 7 जमुना वार्ड नंबर 8 जमुरना वार्ड में बिना आमसभा  कराए सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है जबकि हम सभी वार्डो को  वार्ड सभा के माध्यम से सफाई कर्मी का चयन करने का अधिकार है।मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से सारे नियम कार्य को कानून को किनारे रखकर  बिना कार्य बैठक किए सफाई कर्मियों का चयन कर दिया गया।

वार्ड सदस्यों ने डीएम से गुहार लगते हुए मांग किया है  की मुखिया एवं पंचायत समिति द्वारा नसफाई कर्मियों की बहाली को निरस्त किया जावे और इसकी जांच कर कर सचिव मुखिया पर कानूनी कार्रवाई की जाए ।दूसरे आवेदन में वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज पदाधिकारी एवं कैमूर डीएम को दिए गए आवेदन में कहां है कि जमुरना पंचायत के वार्ड नंबर 2 में नली निर्माण में भी भारी पैमाने पर अनियमित की गई है जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहले से  बनी नाली को भी
अपने योजना में  जोड़ दिया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  द्वारा पहले से 25 फीट नाली निर्माण किया जा चुका है और मुखिया द्वारा उसे 25 फीट नाली निर्माण को भी अपने योजना में जोड़कर खाते की  निकासी कर ली गई है ,और जो योजना को चालू किया गया वह अपूर्ण है।और राशि की पुर्ण निकासी भी कर ली गई है ।

About The Author