वाटर डिलीवरी बॉय का प्लांट पर फंदा से लटकता मिला शव,हत्या की आशंका

Spread the love

शाहाबाद डेस्क कैमूर अरशद रज़ा की रिपोर्ट

ज़िले के हाटा से एक खबर सामने आ रही है।हाटा स्थित एक वाटर प्लांट पर डिलीवरी बॉय का काम करने वाले युवक का प्लांट में ही लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। वही युवक की हत्या वाटर प्लांट संचालक द्वारा ही मृत्यु की सूचना परिजनों को दी गई।आनन फानन में सूचना मिलते ही परिजन प्लांट पर पहुंचे, जहां फंदे से लटके हुए शव को देख चीख पुकार मच गया।देखते ही देखते आस पास के सैंकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पँचनमा कर भभुआ स्थित सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा वार्ड नं 6 निवासी डॉ संतोष कुमार बिंद का पुत्र अवनीश कुमार बताया गया है।.

भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई मनीष कुमार ने पत्रकारो को बताया कि मेरा भाई हाटा पानी प्लांट पर काम करता था जो रात को 11:30 बजे तक हमलोग प्लांट पर ही थे तभी मेरा भाई गाड़ी से प्लांट पर आया और प्लांट के अंदर चला गया, तब तक सब कुछ ठीक था। जिसके बाद हम अपने घर आ गए।
प्रातः
शुक्रवार को पानी प्लांट के संचालक बब्लू कश्यप के द्वारा हमलेगों को सूचना दिया गया कि आपका भाई फासी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है, जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि मेरा भाई फांसी पर लटका हुआ है, वहीं संचालक के द्वारा तुरंत रस्सी को कटवाकर शव को नीचे उतार दिया गया.

जहां हम लोगों ने देखा कि उसका गला मे कटने का निशन है, जिससको देख कर यह लगता है कि इसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है, क्योंकि जहां फांसी पर लटका था वह स्थान बहुत ही ऊंचा था।
मृतक के भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

About The Author