क्या कसूर था किशोर का,ज़मीनी विवाद में दुनिया से हो गया बिदा

Spread the love

Kaimur : ज़िले के Durgawati क्षेत्र में एक ज़मीन को ले कर दो पक्षो में काफी दिनों से चला आरहा विवाद इतना गहरा गया कि जम कर खूनी संघर्ष में एक निर्दोष किशोर की जान चली गई।ज़मीन पर दावेदारी को ले कर दनादन घण्टो लाठी डंडे चलते रहे सैकड़ो की संख्य में लोग तमाशबीन बने रहे ।प्रत्यक्षदर्शियों में इतनी भी हिम्मत नही रही मामले को रोक सके ।तमाशबीन तमाशबीन बने रहे। घटना में मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। वही मृक्तक के पिता समेत कई लोग घायल हो गए। मामला kudari का है जो Durgavati में आता है ।
इस संबंध में मृतक किशोर के परिजन Lal Bahadur chaurasiya ने बताया कि गांव में ही ज़मीन को ले कर काफी दिनों से विवाद भी चल रहा है ,जिसमे मुकदमा भी चल रहा है।दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन लोग लाठी डंडों फरसा से लैस हो कर आए और अचानक हमलावर हो गए।बचने बचाने का मौका भी नही मिला। इस घटना में 3 औरत और एक पुरुष घायल हो गए।साथ ही 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

About The Author

You may have missed