एक गिरफ्तार 3589 लीटर शराब बरामद कार्रवाई जारी।
Report: राशिद रौशन
भभुआ| चैनपुर पथ पर वाहन जांच के दौरान ट्रक का पीछा करते हुए उत्पाद थाना के समीप ट्रक को घेर कर रोका गया जिससे से 3589 लीटर शराब बरामद हुआ वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद थाना के पास बरामद ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद किया गया।

जिसमें एक चालाक को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार चालक राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़िया गांव निवासी स्वर्गीय बद्री लाल के पुत्र शंकर लाल बताया जाता है। जो गुप्त सूचना के आधार पर सुअरा नदी से पीछा किया गया। वहीं उत्पाद थाना के पास ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो संतरे में छुपाकर 3589 लीटर शराब को ले जा रहा था।

पूछताछ में बताया कि दिल्ली से लेकर बंगाल के लिए जा रहे थे। अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आगे का कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।बता दे कि बिहार में शराबबंदी है उसके बाद भी शराब तस्कर अपने कारोबार में जुटे है राजस्थान से संतरे के अंदर छिया कर शराब बंगाल जा रही थी तभी कैमूर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को खदेड़ कर भभुआ कोर्ट के पास पकड़ा जिसमे संतरे के अंदर भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह